बीकानेर thenews.mobilogicx.com भाजपा ने जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों से अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है लेकिन कांग्रेस ने अपने एक भी उम्मीदवार का नाम अभी तक घोषित नहीं किया है। भाजपा कार्यकर्ताओं में अपने- अपने प्रत्याशियों को लेकर उत्साह है तो वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं में असमंजस की स्थिति देखने को मिल रही है।
भाजपा ने प्रदेश की 200 विधानसभा सीटों में से 162 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है, जिनमें बीकानेर जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों के नाम भी हैं। सातों उम्मीदवारों ने अपने- अपने क्षेत्रों में जनता के बीच पहुंचने लगे हैं।
गौरतलब है कि भाजपा ने बीकानेर पूर्व से सिद्धि कुमारी, बीकानेर पश्चिम से डॉ. गोपाल जोशी, नोखा से बिहारीलाल बिश्नोई, लूणकरणसर से सुमित गोदारा, कोलायत से पूनम कंवर, श्री डूंगरगढ़ से ताराचंद सारस्वत और खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र से डॉ. विश्वनाथ मेघवाल को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। इनमें से पूनम कंवर ने बुधवार को कोलायत उपखण्ड कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल कर दिया है।