बीकानेर-बिलासपुर अंत्योदय एक्सप्रेस साप्ताहिक गाड़ी को मंजूरी

तिथि का निर्धारण जल्दी ही

बीकानेर। बीकानेर-बिलासपुर अंत्योदय साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन को रेलवे बोर्ड ने मंजूरी दे दी है। तिथि का निर्धारण अभी नहीं किया है। जानकारी के मुताबिक इस गाड़ी के शुरू होने की तिथि का निर्धारण जल्दी हो जाएगा।

यह गाड़ी संख्या 14719/14720 बिलासपुर-बीकानेर-बिलासपुर अंत्योदय साप्ताहिक एक्सप्रेस कहलाएगी। यह बीकानेर रेलवे स्टेशन से प्रत्येक बुधवार को सुबह 7 बज कर 25 मिनट पर बिलासपुर के लिए रवाना होगी और गुरुवार को रात 9 बज कर 40 मिनट पर बिलासपुर पहुंचेगी।

वापसी में यह गाड़ी शुक्रवार को दोपहर 11 बज कर 25 मिनट पर बिलासपुर से रवाना होकर रविवार को तड़के से पूर्व 3 बज कर 30 मिनट पर बीकानेर पहुंचेगी।

यह गाड़ी सूरतगढ़, हनुमानगढ़, सादुलपुर, चूरू, रतनगढ़, सुजानगढ़, डेगाना, जयपुर, सवाईमाधोपुर, सोगरिया, गुना मालखेड़ी, सागर, दमोह कटनी मरवारा, शडोल, अनुपुर स्टेशनों पर ठहराव लेगी।

Newsfastweb: