Bikaner / thenews.mobilogicx.com
शुक्रवार सुबह कांग्रेस जिलाध्यक्ष यशपाल गहलोत व बिजली कम्पनी के कॉमर्शियल हैड के साथ गरमागरमी होने की सूचना सामने आई है।
बताया जा रहा है कि शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष श्रीलाल व्यास के आठ लाख रुपए का बिल आ गया। जबकि रूटिन बिल उनके आठ-दस हजार रुपए का आता है।
इसके साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कम्पनी के सीइओ शांतनु भट्टाचार्य से घर के बाहर नए मीटर लगाने के सम्बन्ध में शिकायत जताई कि अभद्र व्यवहार के साथ बिजली कर्मचारी मीटर तोड़ते हैं।
अब नया मीटर लगाने का खर्च उपभोक्ता क्यों भुगते। बताया जा रहा है कि बिल में बढ़ी राशि आने तथा बाहर मीटर लगाने के सम्बन्ध में चर्चा ने हंगामे का रूप ले लिया था।
सीइओ ने समझाइश करते हुए मामले को शांत करवाया। इस दौरान सुमित कोचर, नितिन वत्सस, नवनीत आचार्य, आनन्द जोशी, राजू देवी व्यास, शशिकला राठौड़, मुमताज शेख सहित अनेक कांगे्रस कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।
लोग ले रहे चुटकी- भाजपाई गलियारों व लोगों में इस हंगामे को लेकर चर्चा का विषय बन गया है। ऊर्जा मंत्री के गृह क्षेत्र में ही बिजली विभाग का कांग्रेस कार्यकर्ताओं से उलझने की बात लोग चुटकी लेकर कर रहे हैं।