खाजूवाला। खाजूवाला में गत एक हफ्ते में आठ-दस गायों की मौत होने से क्षेत्र में दहशत का माहौल हो गया है। 1 पीएचएम की श्रीकृष्ण गौशाला में इन गायों को मौत के घाट उतारा गया है।
बताया जा रहा है कि किसी जंगली जानवर के काटने से इन गायों की मौत हो रही है। 61 हैड के क्षेत्रीय वन अधिकारी ने बताया कि पदचिह्नों के आधार पर बिज्जू नामक मांसाहारी जानवर द्वारा गायों को काटने का अंदेशा है। भूरे रंग का मांसाहारी जानवर मांसा होता है।
वन विभाग ने इसकी रिपोर्ट वाइल्ड लाइफ उदयपुर व चित्तौड़ भेजी है। साथ ही प्रशासनिक अमला भी सतर्क हो गया है। क्षेत्र में एक हफ्ते में ही आठ-दस गायों के मारे जाने से दहशत होने के साथ ही सतर्कता भी बढ़ गई है।