Bikaner / thenews.mobilogicx.com
जयपुर रोड पर आज एक बड़ा हादसा टल गया। एयरफोर्स बस के ड्राइवर की मुस्तैदी और तत्परता ने बड़े हादसे को होने से बचा लिया। सोमवार दिन में जब जयपुर रोड स्थित केन्द्रीय विद्यालय के पास एक एम्बूलेंस में धुआं निकलने लगा तो ड्राइवर ने गाड़ी रोकी और हताहत भरे माहौल में सबसे पहले एम्बूलेंस से मरीज को बाहर निकाला।
इतने में ही पास में खड़े एयरफोर्स बस ड्राइवर ओम सिंह राठौड़ ने तत्परता से एम्बूलेंस के मरीज को बाहर निकाला और धुंआ निकल रहे सिलेण्डर को बहादुरी से हाथ में ले लिया। दूसरी जगह ले जाकर इस टंकी से निकल रहे धुएं को बंद किया।
हो जाता बड़ा हादसा…
केन्द्रीय विद्यालय के सामने हुई इस घटना के दौरान यदि सिलेण्डर फट जाता तो बड़ी जान-माल की हानि हो सकती थी। स्कूल व भारी यातायात के चलते यदि यह सिलेण्डर फटता तो बड़ी दुर्घटना हो जाती है।
मरीज को रखा डिवाइडर पर
हादसे के दौरान जल्दबाजी में मरीज को रोड के डिवाइडर पर सुलाना पड़ा, हालात इतने बदत्तर लग रहे थे कि एक तरफ एम्बूलेंस से धुंआ निकल रहा है और दूसरी तरफ रोड पर मरीज को सुलाना पड़ रहा है।











