BiggBoss12 : तय समय से एक महीने पहले!

2590

छोटे पर्दे के चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहता है. जब से ये खबर आई है कि इस बार सीजन-12 में जोड़ियों में कंटेस्टेंट की एंट्री होगी, तब से फैंस की बेताबी बढ़ गई है. खबर है कि इस साल बिग बॉस एक महीने पहले ही शुरू हो जाएगा.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार 16 सितंबर को बिग बॉस-12 का ग्रैंड प्रीमियर होगा. आमतौर पर खतरों के खिलाड़ी खत्म होने के बाद ही बिग बॉस का नया सीजन शुरू होता है. लेकिन इस बार सितंबर से ही बिग बॉस की शुरुआत हो सकती है. खतरों के खिलाड़ी को इसके बाद लॉन्च किया जा सकता है.

कौन-कौन सिलेब्रिटी हो सकते हैं शामिल

खबर के मुताबिक, ‘बिग बॉस’ सीजन-12 की मेजबानी भी बॉलीवुड दबंग सलमान खान ही करेंगे. सलमान 9वीं बार बिग बॉस के होस्ट होंगे. इस बार कई सिलेब्रिटीज के नाम चर्चा में हैं. बिग बॉस हमेशा अलग-अलग टैलेंट के कंटेस्टेंट शो में लाने की कोशिश करते हैं. वैसे भी इस बार तो कपल (2-2 के ग्रुप) में लोगों की एंट्री होगी.

शो को मजेदार बनाने के लिए इस बार एक ही सेक्स के कपल, गे, लेस्बियन कपल को शॉर्टलिस्ट किया जा सकता है. पॉपुलर सेलेब्स के साथ-साथ आम लोगों की जोड़ी भी शो में दिखेगी. रिपोर्ट के मुताबिक, सात कॉमन कपल और छह सेलेब्स कपल की एंट्री होगी.

पॉपुलर सेलेब्स : इनमें कई नाम चर्चा में हैं.

पॉपुलर सेलेब्स में कॉमेडियन भारती अपने पति हर्ष लिम्बचिया और कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर अपनी गर्लफ्रेंड सुबुही जोशी के साथ नजर आ सकते हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस विभा चिबर अपने बेटे पुरु के साथ, बहनें शाफाक और फलक नाज, धारावाहिक ‘दिया और बाती हम’ की संध्या बींदणी शो में आ सकती हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस माहिका शर्मा और पॉर्न स्टार डैनी डी, एक्टर मिलिंद सोमन और उनकी पत्नी अंकिता कोनवार, गुरमीत चौधरी और देबीना बनर्जी की जोड़ी शो में धमाल मचाते हुए नजर आ सकती है. इसके अलावा MTV Rock On के विनर नैतिक नागदा, ‘साथिया साथ निभाना’ में गोपी बहू का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस देवोलिना भट्टाचार्य का नाम भी चर्चा में है.

कॉमन लोगों में इस साल सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाले डांसिंग अंकल उर्फ प्रोफेसर संजीव श्रीवास्तव भी शो में शामिल हो सकते हैं.

साभार : क्विंंट हिंदी

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.