कृत्रिम हाथ से भी चला सकेंगे साइकिल एवं बाइक

2315
रोटरी क्लब बीकानेर

रोटरी क्लब बीकानेर शिविर लगाकर नि:शुल्क करेगा कृत्रिम हाथ का प्रत्यारोपण

बीकानेर। अब कृत्रिम हाथ से भी साइकिल व बाइक चलाना आसान हो सकेगा। रोटरी क्लब बीकानेर की ओर से जरूरतमंदों को यह कृत्रिम हाथ नि:शुल्क दिया जाएगा।

पीडीजे रोटेरियन अरुण गुप्ता ने बताया कि आचार्य नानेश रोटरी नैत्र चिकित्सालय की ओर से रोटरी क्लब जयपुर मैजेस्टी के सहयोग से सितम्बर महीने के प्रथम सप्ताह में शिविर के माध्यम से उपरोक्त कृत्रिम हाथों का नि:शुल्क प्रत्यारोपण किया जाएगा।

इस हाथ की तीन अंगुलियां स्थाई है जबकि दो अंगुलियां हिलाई-डुलाई जा सकती है। हाथ को लगाने के बाद साइकल या मोटर साइकल आसानी से चलायी जा सकती है।

रोटरी क्लब के अघ्यक्ष संजय छींपा ने बताया कि शिविर के लिए पंजीकरण शुरू कर दिया गया है तथा इसके लिए रोटेरियन मुकेश कुलरिया, मोबाइल नं. 9829230445 तथा रोटेरियन राजेन्द्र बालेचा से मोबाइल नं. 9414174002 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरतमंद व्यक्ति का नाम, पता मोबाइल नम्बर, फोटो जिसमें कटा हुआ हाथ स्पष्ट दिखाई दे रहा हो, उपरोक्त मोबाइल नम्बर पर वाट्सएप द्वारा भेजे जा सकते हैं।

छींपा के अनुसार यदि किसी व्यक्ति के कोहनी के नीचे मूल हाथ का कम से कम 4-5 इंच का हिस्सा उपलब्ध है तो अब वह कृत्रिम हाथ के द्वारा अपने दैनिक कार्यों को आसानी से कर सकता है।

यह कृत्रिम हाथ एल.एन. 4 के नाम से जाना जाता है। एलन मिडोज प्रोस्थेटिक हैंड्स फाउण्डेशन (यूएसए) द्वारा विकसित किया गया यह हाथ मात्र 400 ग्राम वजन का है। इसमें किसी भी प्रकार की बैटरी या अन्य उर्जा आवश्यकता नहीं होती है।

 

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.