बीछवाल : आग लगने से मची अफरा-तफरी

ट्रांसपोर्ट नगर के पास हुई घटना, झुग्गियां जल कर हुई खाक

बीकानेर। बीछवाल क्षेत्र स्थित ट्रांसपोर्ट नगर के पास बनी झुग्गियों में आज शाम अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग भभक उठी और मौके पर चीख-पुकार होने लगी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दमकलों ने आग पर कुछ देर मशक्कत के बाद काबू पा लिया। आग लगने की इस घटना में कोई जनहानि होने की जानकारी नहीं मिली है लेकिन झुग्गियों में रखा घरेलू सामान जल कर खाक हो गया।

जानकारी के मुताबिक बीछवाल रोड पर ट्रांसपोर्ट नगर से आगे की ओर सड़क किनारे काफी तादाद में झुग्गियां बनी हैं। जिनमें खानाबदोश लोग रहते हैं। मेहनत-मजदूरी कर अपना जीवन निर्वाह करने वाले ज्यादातर लोग आज छुट्टी होने की वजह से अपनी झुग्गियों में ही थे।

शाम करीब साढ़े चार अचानक वहां एक झुग्गी में आग लग गई और देखते ही देखते वहां स्थित कई झुग्गियों में फैल गई। अचानक लगी आग से झुग्गियों के बाहर पेड़ों की छाया में बैठे लोगों में अफरा-तफरी सी मच गई और मौके पर चीख-पुकार होने लगी। कुछ लोग वहीं से निकल रही पाइप लाइन के पास खड्डे में से पानी लाकर आग बुझाने की कोशिशों में जुट गए।

इसी बीच ने बीछवाल स्थित दमकल विभाग में फोन कर घटना की सूचना दे दी। कुछ देर बाद पहुंची दमकलों ने कुछ ही मिनटों में आग पर काबू पा लिया। बताया जा रहा है कि आग लगने की इस घटना में झुग्गियों में रखे कपड़े और घरेलू सामान पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।

 

Newsfastweb: