बीकानेर thenews.mobilogicx.com
साहसिक खेल में राष्ट्रीय स्केटिंग के चैंपियन रहे बीकानेर के किशोरवय उम्र के खुश भोजक को उनकी इस खास उपलब्धि पर हरियाणा के करनाल शहर में यूथ आइकन अवार्ड दिया गया।
खुश भोजक की माता कामिनी भोजक ने बताया कि राष्ट्रीय एन्टी करप्सन फाउंडेशन ऑफ इंडिया और ह्यूमन राइट्स इंटरनेशनल फेडरेशन द्वारा आयोजित समारोह में प्रतिभाओं को स्वामी विवेकानद जयंती पर यूथ-आइकॉन अवार्ड से सम्मानित किया गया। जिसमें बीकानेर से स्केटिंग में राष्ट्रीय चैंपियन रहे खुश भोजक को भी यूथ आइकन अवार्ड नवाजा गया।