भाटी ने अर्जुन मेघवाल के खिलाफ खोला मोर्चा, कर रहे वोट न देने की अपील

2337

Bikaner / thenews.mobilogicx.com

पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी और केंद्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल की अदावत जगजाहिर है। अब लोकसभा चुनावों से पहले Devi Singh Bhati खुलकर Arjun Ram Meghwal के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। ऐसा राजनीति में कम ही देखने को मिलता है, जब कोई बागी चुनाव नहीं लड़ रहा हो और फिर भी अपनी पार्टी के उम्मीदवार के खिलाफ सभा कर वोट ना देने की अपील करें।

भाटी सभाओं को सम्बोधित करके कह रहे हैं कि वह कांग्रेस के पक्ष में वोट देने की बात नहीं कर रहे बल्कि यह कह रहे हंै कि वोट अर्जुनराम को नहीं देना चाहे नोटा दबा देना। भाटी कहते हैं कि अर्जुन मेघवाल अपनी ही पार्टी के खिलाफ रहे हैं। इसलिए सही बात का विरोध कर रहे हैं और जनता से भी अपील कर रहे हैं कि इस बार सबक सिखाना है। देवी सिंह भाटी का कहना है कि जनता ने दो बार सांसद बनाया, लेकिन मेघवाल केवल अपनी जाति का ध्यान रखते हैं। अर्जुनराम मेघवाल ने दलितों का कोई भी भला नहीं किया है।

खबर द न्यूज के वाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

https://bit.ly/2Xoxpax

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.