Bikaner / thenews.mobilogicx.com
पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी और केंद्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल की अदावत जगजाहिर है। अब लोकसभा चुनावों से पहले Devi Singh Bhati खुलकर Arjun Ram Meghwal के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। ऐसा राजनीति में कम ही देखने को मिलता है, जब कोई बागी चुनाव नहीं लड़ रहा हो और फिर भी अपनी पार्टी के उम्मीदवार के खिलाफ सभा कर वोट ना देने की अपील करें।
भाटी सभाओं को सम्बोधित करके कह रहे हैं कि वह कांग्रेस के पक्ष में वोट देने की बात नहीं कर रहे बल्कि यह कह रहे हंै कि वोट अर्जुनराम को नहीं देना चाहे नोटा दबा देना। भाटी कहते हैं कि अर्जुन मेघवाल अपनी ही पार्टी के खिलाफ रहे हैं। इसलिए सही बात का विरोध कर रहे हैं और जनता से भी अपील कर रहे हैं कि इस बार सबक सिखाना है। देवी सिंह भाटी का कहना है कि जनता ने दो बार सांसद बनाया, लेकिन मेघवाल केवल अपनी जाति का ध्यान रखते हैं। अर्जुनराम मेघवाल ने दलितों का कोई भी भला नहीं किया है।