बरसलपुर में भाटी परिवार हुआ एकजुट, देंगे काँग्रेस को चुनौती

3365

समर्थकों और कार्यकर्ताओं में खुशी

बीकानेर। कोलायत विधानसभा क्षेत्र में आज बरसलपुर में भाटी परिवार फिर से एक हुआी है। देवी सिंह भाटी के पौत्र अंशुमान सिंह भाटी और कोलायत प्रधान जयवीरसिंह हाड़ला सहित भाजपा की पूरी टीम के प्रयासों से आज बरसलपुर में भाटी परिवार एकजुट हुआ।

भाजपा कोलायत महामंत्री डूंगर सिंह तेहनदेसर ने बताया कि बरसलपुर के 95 आरडी में पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में बरसलपुर परिवार के सदस्यों ने भाजपा का दामन थामा।

युवा नेता अंशुमान सिंह भाटी ने माल्यार्पण कर बरसलपुर परिवार के मुख्य राव सुरेंद्र सिंह, विक्रम सिंह, दलवीर सिंह, महेंद्र सिंह, पूर्व सरपंच लड्डू, शिव सिंह, धर्मसिंह आदि को कार्यकर्ताओं सहित भाजपा की सदस्यता ग्रहण करवाई।

कार्यक्रम में बरसलपुर परिवार के धर्मसिंह, सुरेंद्र सिंह, दलबीर सिंह महेंद्र सिंह, पूर्व सरपंच आदि ने संबोधित करते हुए कहा कि अब परिवार एक है और पूरी ताकत और तल्लीनता के साथ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को माकूल जवाब देंगे। आने वाले चुनाव में भारी मतों से जिता कर पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी को विधानसभा जयपुर भेजा जाएगा।

विधानसभा चुनाव से पहले इस कार्यक्रम को राजनीति से जुड़े लोग काफी अहम मान रहे हैं। चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पहले ही इस बार कोलायत में राजनीतिक हलचल देखी जा रही थी।

जनसभा भाजपा नेता देवीसिंह भाटी, बीकमपुर के राव, प्रधान जयवीरसिंह भाटी, हुकमाराम विश्नोई, बबरूभान सिंह भाटी, जीवनराम विश्नोई सहित पार्टी के कई नेता मौजूद रहे।

अंशुमान सिंह भाटी ने समस्त कार्यकर्ताओं को मतदाता की हर जायज मांग पर गौर करते हुए चुनाव में जुडऩे की अपील की।

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.