भरतपुर : बसपा नेता पर लोगों को रुपए बांटने का आरोप

आचार संहिता के उल्लंघन में होगी कार्रवाई, यूपी से बनवाए हथियारों के लाइसेंस।

भरतपुर। नदबई विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के प्रत्याशी जोगेंद्र सिंह अवाना पर लोगों को रुपए बांटने के आरोप लगे हैं। आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने उनके खिलाफ कार्रवाई किए जाने की बात कही है।

जानकारी के मुताबिक नदबई विधानसभा के उच्चैन कस्बे में अपने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन कराया, जहां एक जनसभा का भी आयोजन किया गया और लोगों को रुपए बांटे गए। जनसभा व कार्यालय उद्घाटन में क्षेत्र से काफी संख्या में लोग बुलाए गए जिनको शाम के वक्त जब कार्यक्रम समाप्त हो गया तब सभी लोगों को रुपए बांटे गए।

गौरतलब है की प्रदेश में 7 दिसंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है और उसके लिए आचार संहिता लगी हुई है लेकिन बसपा प्रत्याशी ने किसी डर को ध्यान में ना रखते हुए आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए मतदाताओं को रुपए बांटे।

मतदाताओं को रुपए बांटने के वीडियो कैमरे में कैद हो गए और जब रुपये लेकर जाने वाले लोगों से रुपयों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस बारे में कुछ भी बताने के लिए साफ तौर पर इंकार कर दिया, कहा की हमने रुपए नहीं लिए हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी सन्देश नायक के अनुसार बसपा प्रत्याशी द्वारा लोगों को रुपए बांटने वाली घटना से आचार संहिता का उल्लंघन हुआ है और बसपा प्रत्याशी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

नायक ने वहां मीडिया को बताया कि बसपा प्रत्याशी जोगेंद्र सिंह अवाना के खुद के नाम से उत्तर प्रदेश से दो हथियार लाइसेंस बने हुए हैं जो गलत हैं। इसलिए उसको जिला निर्वाचन विभाग ने नोटिस जारी किया है।

जानकारी के मुताबिक नदबई से बसपा प्रत्याशी जोगेंद्र सिंह अवाना उत्तर प्रदेश के नोएडा के निवासी हंै। जो राजस्थान के नदबई विधानसभा सीट से बसपा प्रत्याशी के रूप में अपना भाग्य आजमाने आए हैं।

जिन्होंने जिला निर्वाचन विभाग से सुरक्षा देने की गुहार लगाई थी क्योंकि उन्होंने पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई थी कि किसी अजनबी फोन से उन्हें जान से मारने की धमकी दी गयी है।

 

Newsfastweb: