भैरव महायज्ञ बैनर का विमोचन

पंचकुण्डीय भैरव महायज्ञ 31 अगस्त से

बीकानेर। नत्थूसर गेट के बाहर स्थित गायत्री मंदिर में आज पंडित जुगलकिशोर ओझा (पुजारी बाबा) के सान्निध्य में पंचकुण्डीय भैरव महायज्ञ के बैनर का विमोचन किया गया।

इस अवसर पर पुजारी बाबा ने आयोजकों को आशीर्वाद देते हुए इस धार्मिक अनुष्ठान को मंगलमयी बनाने की शुभकामनाएं दी।

आयोजकों के अनुसार पंचकुण्डीय भैरव महायज्ञ 31 अगस्त को सियाणा पार्क में शुरू होगा। चार सितम्बर को पूर्णाहुति होगी। इन पांचों दिन भैरवनाथ के पाठ लगातार होंगे। 4 सितम्बर को महाप्रसादी का आयोजन होगा।

इस अवसर पर रामदास ओझा, मदनमोहन, सुभाष ओझा, मुन्ना सरकार, जेठमल ओझा, चन्द्रशेखर छंगाणी, केशु ओझा, पुखराज भादाणी सहित कई भैरव भक्त मौजूद रहे।

 

Newsfastweb: