हल्दीराम परिवार व पूर्व चैयरमेन रांका ने की आरती
मंगलवार को भगवान जगन्नाथ जी की महाआरती का भव्य आयोजन सम्पन्न हुआ। महाआरती में यूआईटी के पूर्व चेयरमैन महावीर रांका तथा नागपुर से हल्दीराम परिवार शामिल हुआ। व्यापार उद्योग मंडल के सहसचिव विनोद भोजक ने बताया कि हल्दीराम परिवार की ओर से भगवान जगन्नाथ जी को अर्पित करने के लिए तरह-तरह के ठंडे शामक भेजे गए थे। भगवान जगत नाथ मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष घनश्याम लखानी ने बताया कि महाआरती के बाद भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें चैयरमेन रांका, विष्णु पुरी, राजेन्द्र डीडवानिया, लक्ष्मण राघव, मक्खन अग्रवाल, बलजीत सिंह, इन्द्र सिंह राठौड़ तथा त्रिभुवन रंगा सहित अन्य उपस्थित रहे।
रांका का हुआ अभिनन्दन
जगन्नाथ मंदिर पुजारी देवकिशन पांडे द्वारा पूर्व चैयरमेन महावीर रांका द्वारा उनके कार्यकाल के दौरान मंदिर में करवाए गए विकास कार्यों के लिए अभिनन्दन किया गया। पुजारी पांडे ने स्मृति चिह्न देकर मंदिर में शेष रहे विकास कार्यों के लिए भी आग्रह किया।













