हैदराबाद पुलिस ने भी माना राजस्थान पुलिस का लोहा
बीकानेर। बेहतर कार्य के लिए सम्मानित होना गर्व की बात है लेकिन ये ही सम्मान किसी अन्य राज्य के महकमे से मिले तो बहुत गौरव की बात हो जाती है। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है बीकानेर जिले के दो पुलिसकर्मियों ने। जिले के इन दोनों पुलिसकर्मियों को हैदराबाद पुलिस की ओर से सम्मानित किया गया है।
हैदराबाद के राचाकोडा के पुलिस कमिश्नर महेश एम भागवत ने महकमे की ओर से बीकानेर जिले के सब इंस्पेक्टर अजयकुमार और साइबर सैल के कांस्टेबल दीपक यादव को सम्मानित किया है।
दोनों पुलिस कर्मियों को अनुकरणीय कार्य के लिए 50 हजार रुपए की नकद राशि और प्रशंसा पत्र भेंट कर इनका मनोबल और ज्यादा बढ़ाया गया है।
ये किया था खुलासा
यहां होटल मरुधर में हुई जहर खुरानी की घटना के बाद हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार किए गए जोसेफ उर्फ रजिन्दर उर्फ अमनवीत द्वारा हैदराबाद की महिलाओं व पुरूषों को झांसी में बुलाकर वहां उनके साथ इसी प्रकार की वारदात की गई थी। जिसका अनुसंधान हैदराबाद पुलिस द्वारा किया जा रहा था।
हैदराबाद के इस प्रकरण में आरोपी को पकड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने तथा उन के मामले में हुई 25 लाख रुपए की लूट में से 22 लाख रुपए की बरामदगी में मुख्य भूमिका बीकानेर के सब इंस्पेक्टर अजयकुमार व कांस्टेबल दीपक यादव ने निभाई थी। इस पर हैदराबाद पुलिस आयुक्त की ओर से दोनों पुलिसकर्मियों के उम्दा कार्य की प्रशंसा की गई।
इस वारदात में हैदराबाद पुलिस ने मुकदमा संख्या 11/ 2018 दर्ज किया था। बीकानेर के प्रकरण की जांच में आरोपी के कई फर्जी बैंक खातों तथा 2-3 पासपोर्ट का पता चला है।
आरोपी द्वारा कई गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन फर्जी नाम से करवाया जाना सामने आया है। पिछले 9 वर्षो से पुलिस को इसकी ठग की तलाश थी। दूसरे राज्यों में भी इस आरोपी शख्स पर कई मुकदमे दर्ज है। जिनका विवरण लिया जा रहा है व कुछ तथ्यों के सम्बंध में जांच जारी है।
जल्दी ही अनुसंधान पूर्ण कर चालान पेश अदालत किया जाएगा। कोटगेट पुलिस थाने में दर्ज इस मुकदमे की जांच सब इंस्पेक्टर अजयकुमार कर रहे हैं।











