बीकानेर thenews.mobilogicx.com
बीकानेर के चिकित्सक डॉ. अच्युत त्रिवेदी को दिल्ली में बेस्ट साइकैट्रिस्ट ऑफ द इयर के अवार्ड से नवाजा गया है। पूरे भारत में मानसिक रोग विशेषज्ञों में डॉ. त्रिवेदी को यह दिल्ली में आयोजित वल्र्ड वाइड हेल्थ केयर अचीवर समिति के समारोह में यह अवार्ड स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे द्वारा दिया गया।
पं. कृष्णचन्द्र मेमोरियल न्यूरो साइंस सेंटर के मैनेजिंग डायरेक्टर व मनोचिकित्सक डॉ. अच्युत त्रिवेदी ने बताया कि गत बीस वर्षों से वे चिकित्सा क्षेत्र में जुड़े हैं तथा हाल ही में जर्मनी जाकर डिप्रेशन पर विशेष शोध प्रस्तुत की है। डॉ. त्रिवेदी के इस गौरव पर चिकित्सा जगत में प्रसन्नता की लहर है।
गौरतलब है कि डॉ. त्रिवेदी ने अपने हॉस्पिटल में डिप्रेशन के इलाज हेतु अत्याधुनिक मशीन टीडीसीएस जो कि स्ट्रोक्स यूएसए से आयात की है, जिससे मनोरोग से ग्रसित मरीजों का श्रेष्ठ इलाज होता है। एबीआई (एंकल ब्रक्यिल इंडेक्स) मोस्ट एडवांस्ड मशीन पूरे राजस्थान में केवल डॉ. त्रिवेदी के हॉस्पिटल में ही उपलब्ध है।