बीकाणा वीरा केंद्र ने मनाया स्थापना दिवस, नाहटा बनी अध्यक्ष

2318

बीकानेर। महावीर इंटरनेशनल बीकाणा वीरा केंद्र ने स्थापना दिवस व शपथ ग्रहण समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया। समारोह के मुख्य अतिथि बीकानेर के पारिवारिक न्यायाधीश डॉ श्याम सुंदर लाटा, विशिष्ट अतिथि डीआरएम अनिल कुमार दुबे व हंसराज डागा रहे।

आमंत्रित अथितियों में महावीर इंटरनेशनल अपेक्स के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष फुसराज छलानी, संभागीय अध्यक्ष वीर किशनलाल कांकरिया, क्षेत्रीय सचिव संतोष बांठिया, संभागीय सचिव डॉ एम.पी. तिवारी, नवनिर्वाचित संभागीय अध्यक्ष वीरा चारू नाहटा रहे। दीप प्रज्वलन के साथ ही समारोह का शुभारंभ हुआ। प्रार्थना व स्वागत गीत वीरा उमा जैन, वीरा सरिता सेठिया, संगीता राखेचा आदि द्वारा गाया गया।

स्वागत उद्बोधन में केंद्र की निवर्तमान अध्यक्ष वीरा संगीता डागा ने कहा कि इस केंद्र के समस्त सदस्यों और समाजसेवियों के सहयोग से हम सेवा के क्षेत्र में एक अलग मुकाम हासिल किया हैं।
विगत वर्षों में किए गए कार्यक्रमों को डॉ आशु मलिक द्वारा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर संस्था द्वारा निर्धारित सेवा लक्ष्यों की प्राप्ति में सहयोगी वह सहभागी बने महानुभावों को उमा जैन, मंजू नोलखा, हीरा नोलखा, अलका नाहटा द्वारा स्मृतिचिन्ह देकर सम्मान किया गया।


इसके अलावा केंद्र की सर्वश्रेष्ठ वीरा पुरस्कार से वीरा भारती गहलोत तथा नशा मुक्ति के लिए वीरा डॉ आशु मलिक को सम्मानित किया गया। बीकाणा वीरा केंद्र की सेवा गतिविधियों में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए 13 बहनों को अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। मुख्य अतिथि ने कहा स्वयंसेवी संस्था जरूरतमंद व्यक्तियों व महिला सशक्तिकरण व पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में संस्था अपना अनुपम योगदान दे रही है। साथ ही उन्होंने सभागार में उपस्थित सभी अतिथियों का शत-प्रतिशत मतदान कराने का संकल्प दिलवाया।

विशिष्ट अतिथि डी आर एम अनिल दुबे ने संस्था के प्रयासों को सराहा और आगे बढऩे की प्रेरणा दी। रीजऩ 5 के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष फुसराज छलानी ने नवगठित कार्यकारिणी को शपथ दिलाई। वीरा रेणु गुजरानी को अध्यक्ष और वीरा सीए प्रियंका जैन को सचिव पद की शपथ दिलाई गई। जॉन चेयरमैन किशनलाल कांकरिया ने वीरा बहनों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि हमारे जोन में बीकाणा वीरा केंद्र उत्कृष्ट कार्य कर रहा है।

निर्वतमान सचिव अलका नाहटा ने आमंत्रित अतिथि गणों और महानुभाव का आभार व्यक्त किया। कुशल मंच संचालन वीरा प्रियंका जैन द्वारा किया गया। लगभग 130 व्यक्तियों की उपस्थिति में कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ। अंत में स्वरुचि भोज का आयोजन भी रखा गया था।

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.