कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने टायर फूंके और पैराशुटी संभावित प्रत्याशी के खिलाफ नारेबाजी कर जताया विरोध।
बीकानेर। प्रत्याशियों की घोषणा होने से पहले ही कांग्रेस में उम्मीदवारों का विरोध होना शुरू हो गया है। आज पूर्व विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी के तौर पर नोखा के कन्हैयालाल झंवर के नाम की संभावना सामने आने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया।
पार्टी कार्यकर्ताओं ने टायर जलाए और झंवर के विरोध में नारेबाजी कर अपना आक्रोश व्यक्त किया।
प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बताया कि पूर्व विधानसभा क्षेत्र में बहुत से कार्यकर्ता ऐसे हैं पार्टी को जिताने का दम रखते हैं। ऐसे कार्यकर्ताओं ने टिकट के लिए दावेदारी भी जता रखी है। इसके बावजूद पार्टी के आलाकमान स्थानीय कार्यकर्ताओं को तवज्जों नहीं देकर बाहरी प्रत्याशी को चुनाव मैदान में उतारने का मानस बना रही है।
पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा कि दस अक्टूबर को यहां आए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने हजारों लोगों के सामने कहा था कि पैराशुटी प्रत्याशी का धागा वे स्वयं काटेंगे, तो अब पैराशुटी प्रत्याशी को उतारने की साजिश क्यों की जा रही है। पार्टी की यह इच्छा कभी पूरी नहीं होने दी जाएगी। इसके बावजूद भी पार्टी बाहरी उम्मीदवार को यहां प्रत्याशी बनाती है तो उसे हराने में कसर नहीं रखी जाएगी।
गौरतलब है कि बीकानेर पूर्व विधानसभा सीट से कांग्रेस की ओर से गोपाल गहलोत, सुनीता गौड़, कौशल दुग्गड़, अरविन्द मिढ्ढ़ा व वल्लभ कोचर ने दावेदारी कर रखी है।