सावधान… लुटेरों ने लूट की नई ट्रिक निकाली

2372

Bikaner / thenews.mobilogicx.com

बीकानेरवासियों सावधान हो जाइए, चौकस हो जाइए क्योंकि लुटेरों ने लूट की नई स्कीम बना ली है। नए तरीके से हुई लूट का एक मामला जेएनवीसी थाने में दर्ज किया गया है।

थाने से मिली जानकारी के अनुसार वैशालीपुरम जेएनवीसी कॉलोनी निवासी धापूदेवी जाट ने अज्ञात जने के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

प्रार्थिनी ने बताया कि दोपहर लगभग ढाई बजे एक व्यक्ति ने गेट खटकाया व पेट दर्द की गोली मांगने लगा। और वह कुछ कहती या कर पाती इससे पहले उसने सिर पर डंडा मारा फिर पांव पर मारा व गोदरेज की आलमारी खोल कर उसमें रखे रुपए व गहने ले गया।

पुलिस ने उक्त रिपोर्ट के आधारा 61/19 धारा 458, 392, 394/34 के तहत मामला दर्ज कर शुरू कर दी है।

खबर द न्यूज के वाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

https://bit.ly/2Xoxpax

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.