बाड़मेर के जसोल धाम में रविवार को आयोजित रामकथा के दौरान तेल अंधड़ आने से पंडाल गिर गया। हादसे में 15 श्रद्धालुओं की मौत तथा 100 से अधिक के घायल होने की सूचना है। गौरतलब है कि हादसे के चंद सैकेण्ड पहले कथावाचक मुरलीधर महाराज ने कहा था कि कथा रोकनी पड़ेगी, पाण्डल गिरने वाला है, बाहर निकल जाओ। देखते-देखते हादसा हो गया।











