बारिश ने बिगाड़े शहर के हालात

Bikaner.
गुरुवार शाम को आई तेज बारिश ने राहत के साथ आफत भी बरसाई। शाम पांच बजे से सात बजे तक लगातार तेज बारिश व रातभर झिरमिर बारिश से पूरे बीकानेर में सड़कें, नाले पानी से लबालब हो गए। सड़कों पर गंदा पानी फैल गया और तेज बहाव में बाइक, मोटरसाइकिल व ठेले बहने से काफी नुकसान भी हुआ। शहर में मोहता चौक, नत्थूसर गेट, जस्सूसर गेट, भुजिया बाजार, गोगागेट, गंगाशहर आदि क्षेत्रों में बिजली के खम्भे गिरने तथा सड़क कटाव के नजारे देखने को मिले। बिजली कटौती ने बहुत ज्यादा परेशान किया, दर्जन से अधिक स्थानों पर गुरुवार रात को बिजली गई जो शुक्रवार शाम को आई. इसके बावजूद कई स्थानों पर बिजली के तार गिरने व करंट प्रवाहित होने की खबरें भी आती रही।

सूरसागर पर फिरा पानी…

गत वर्ष लाखों रुपए लगने के बाद सूरसागर को अपने मूल स्वरूप में लाया गया था। महावीर रांका ने गत वर्ष अपने अथक प्रयासों से सूरसागर को पर्यटन स्थल के रूप में फिर से तैयार किया था। गत वर्ष भी तेज बारिश आई थी, लेकिन रांका स्वयं मौके पर अपनी टीम व प्रशासन के साथ खड़े होकर सूरसागर में जा रहे गंदे पानी को मशीन लगवा कर निकलवाया, लेकिन इस बार हालात बदतर रहे। कोई भी नेता और न ही प्रशासन की ओर से कोई सूरसागर को बचाने के लिए आगे आया। परिणाम वही सूरसागर की भव्यता पर लगाए लाखों रुपयों पर फिर गया पानी।

सम्बन्धित खबर 

https://thenews.mobilogicx.com/start-of-drilling-the-sursagar-%e0%a4%b8%e0%a5%82%e0%a4%b0%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%97%e0%a4%b0/

Newsfastweb: