Bikaner. प्रदेश में मानसून ने दस्तक दे दी है और कई क्षेत्रों में जबरदस्त बारिश भी हो रही है। मानसून के दस्तक देते ही प्रदेश के कई हिस्सों में बुधवार रात से बारिश का दौर शुरू हुआ जो कि गुरुवार तक जारी रहा।
मौसम विभाग के डायरेक्टर शिवगणेश ने बताया कि राजस्थान में मानसून की स्थिति बेहतर रहेगी। लगभग सभी जगह पर मानसून की मेहरबानी रहेगी।
प्रतापगढ़ में 24 घंटों में साढ़े पांच इंच बारिश दर्ज की गई। गर्मी से और उमस से परेशान लोगों को तेज बारिश ने राहत दी है। बारिश होने से किसानों के चेहरों पर खुशी छा गई है। बारिश के कारण तापमान में भी गिरावट आई है।
बीकानेर में गर्मी ने हाल बेहाल कर रखे हैं, बारिश नहीं होने से गर्मी का प्रचण्ड रूप देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार बीकानेर में बारिश 48 घंटों में आने की संभावना है। अंधड़ के साथ तेज बारिश आने की संभावना जताई गई है।
इन जिलों में चेतावनी
इसी बीच मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि बांसवाडा, बांरा, चित्तौडगढ़़, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, सवाईमाधोपुर और टोंक में भारी बारिश हो सकती है।
प्रदेश में अच्छी बारिश के बाद किसानों के चेहरे भी खिले हुए नजर आ रहे है। हालांकि अभी भी प्रदेश के कई जिलों में लोगों को गर्मी और उमस का सामना करना पड़ रहा है। मानसून को अनुकूल स्थिति मिलने से तेजी से आगे बढ़ रहा है और एक-दो दिन में पूरे प्रदेश को तर-बतर कर देगा।
उदयपुर शहर में सुबह से काले घने बादल छाए रहे। वहीं सुबह से कभी तेज तो कभी मध्यम बारिश हो रही है। बारिश से सड़कों पर पानी बहने लगा। सुबह ऑफिस जाने वाले लोग बारिश रुकने के बाद ऑफिस पहुंचे।
यदि आप अपने वाट्सएप नम्बर के इनबॉक्स में न्यूज प्राप्त करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए नम्बर पर अपना नाम लिखकर भेजें।
pawan bhojak 9252613331 bikaner news
खबर द न्यूज वाट्सएप के ग्रुप में शामिल होना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करकें ग्रुप से जुड़ें।
https://chat.whatsapp.com/BH8MzpmL4VYHcjOR46E6fo
सम्बंधित समाचार
https://thenews.mobilogicx.com/monsoon-is-coming/
https://thenews.mobilogicx.com/monsoon-in-the-state-will-be-activated/
https://thenews.mobilogicx.com/activists-active-before-monsoon/