Bikaner / thenews.mobilogicx.com
बच्चों में होने वाली दुर्लभ बीमारियों के लिये जागरुकता हेतु एक रैैली आयोजित की गई। एमआरईडी संस्था, लॉयन्स क्लब बीकानेर, लॉयन्स क्लब जयपुर व बीकानेर पिडियाट्रिक सोसाईटी के संयुक्त तत्वाधान मे आयोजित रैली बीकानेर के सीएमएचओ ने अगुवाई की।
लाॉयन्स क्लब के विकास भाटिया, सुमेरचन्द जैन, बीकानेर पिडियाट्रिक सोसाईटी के डॉ कुलदीप सिंह बिठू व डॉ श्याम अग्रवाल ने अपने विचार रखे।
लॉयन्स क्लब प्रेजीडेंट अनिल माथुर, मीना आसोपा, प्रमोद सक्सेना विकास गोयल, रामदेव राठी व बीकानेर पिडियाट्रिक सोसाईटी के चिकित्सक उपस्थित रहे।