जागरूकता व इलाज से कैंसर मुक्त हो सकेंगे : डॉ. मालावत

2519

महिला कैंसर रोग जांच शिविर 22 जून को

बीकानेर। केवल धूम्रपान से नहीं बल्कि लापरवाही भी बड़ा कारण बन सकती है कैंसर का। यह बात फोर्टिस डीटीएम अस्पताल के प्रांगण में आयोजित प्रेसवार्ता में डॉ. तनवीर मालावत ने कही। डॉ. मालावत ने बताया कि जागरूकता व सही समय पर इलाज करवाने से ही कैंसर मुक्त हुआ जा सकता है।

भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी के सचिव विजय खत्री ने बताया कि आदर्श शिक्षिका मंजू खत्री की स्मृति में फोर्टिस डीटीएम अस्पताल के प्रांगण में रेड क्रॉस सोसाइटी बीकानेर, फोर्टिस डीटीएम अस्पताल, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, रोटरी क्लब मिडटाउन एवं रोटरी क्लब आध्या के सहयोग से महिला केंसर रोगियों की जांच के लिए 22 जून को प्रात: 10:30 बजे नि:शुल्क शिविर का आयोजन किया जाएगा।  खत्री ने बताया कि शिविर में नि:शुल्क पेप स्मेरार की जांच तथा पब्लिक इंटरेक्शन प्रोग्राम केंसर प्रवेशन के लिए भी आयोजित किया जा रहा है।

प्रेसवार्ता में राजेन्द्र जोशी ने बताया कि मंजू खत्री की स्मृति में यह तीसरा कैम्प लगाया जा रहा है तथा आगे प्रयास रहेगा कि गली-मोहल्लों में कैंसर से मुक्त होने के लिए जागरूकता जगाने हेतु शिविर लगाया जाएगा। प्रेसवार्ता में गुलाब सोनी, विजय खत्री, ऋषि कपूर तथा गिरिराज जोशी ने कैंसर जागरूकता के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.