शहर जिला कांग्रेस की ओर से किया गया स्वागत
बीकानेर। अलवर के नवनिर्वाचित सांसद डॉ. कर्णसिंह यादव के आगमन पर आज शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने अध्यक्ष यशपाल गहलोत के नेतृत्व में म्यूजियम सर्किल पर उनका स्वागत किया।
इस अवसर पर डॉ. कर्णसिंह यादव ने कहा कि बीकानेर से मुझे बहुत लगाव है और यहां के लोगों ने भी मुझे खूब स्नेह व समर्थन दिया है। यहां के लोग मेरी ताकत बने। मुझे जब भी अवसर मिलता है मैं बीकानेर के लिए कार्य करने से नहीं चुकता हूं।
अध्यक्ष यशपाल गहलोत के साथ स्वागत अभिनंदन करने वालो में नगर निगम नेता प्रतिपक्ष जावेद परिहार, गोपाल गहलोत, मकसूद अहमद, आनंदसिंह सोढ़ा, मगन पणेचा, वल्लभ कोचर, हारून राठौड़, गुलाब गहलोत, प्रदेश महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष हबीबा चौधरी, शर्मिला पंचारिया, सुमित कोचर, जितेंद्र सेवग, नितिन वत्सस शामिल थे।











