रात को तीन बजे लगाई एटीएम से रुपए निकालने की जुगत

Bikaner / thenews.mobilogicx.com

पुलिस लाइन चौराहे पर बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम से सोमवार रात करीब तीन बजे रूपए निकालने की जुगत लगाता एक युवक सीसीट टीवी कैमरे में कैद हो गया। चेहरे पर कपड़ा बांधे इस युवक ने मशक्कत करके सेफ बॉक्स तोडऩे का प्रयास तो कर लिया लेकिन मैन पैनल नहीं खोल पाया। देर रात हुई इस वारदात की सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा एटीएम में लगे सीसीटीवी फुटैज को देखा। इस सम्बन्ध में बैंक ऑफ बड़ौदा स्टेशन रोड शाखा के प्रबंधक रामसिंह ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। मामले की जांच कर रहे हैड कांस्टेबल फूसाराम ने सीसीटीवी फुटेज देख जांच शुरू कर दी।

वाट्सएप पर खबरों के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/BH8MzpmL4VYHcjOR46E6fo

Newsfastweb: