तीर्थराज पुष्कर, बेणेश्वर धाम व चम्बल नदी में होगा अस्थियों का विसर्जन
जयपुर। देश के पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियां बुधवार को विमान के जरिए जयपुर पहुंच गई।
प्रदेश की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अपने हाथों में अस्थि कलश उठाकर एयरपोर्ट से बाहर आईं। एयरपोर्ट के बाहर हजारों कार्यकर्ताओं और आमजन ने अटलजी के नारे लगाकर उन्हें याद किया।
कलश को रथ यात्रा के साथ भाजपा मुख्यालय ले जाया गया। रथ यात्रा में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी मौजूद रहीं। यहां दर्शन के लिए कलश को रखा जाएगा। प्रदेश में तीन जगह तीर्थराज पुष्कर, बेणेश्वर धाम और चंबल नदी में उनकी अस्थियां विसर्जित की जाएंगी।
जयपुर के सांगानेर एयरपोर्ट पर अटलजी के तीन अस्थि कलश लेकर सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री अरुण चतुर्वेदी और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी दिल्ली से जयपुर पहुंचे। इन कलशों को लाने के लिए चतुर्वेदी व सैनी सुबह ही स्टेट प्लेन से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे।
जयपुर पहुंचते ही यहां मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे एयरपोर्ट पहुंची और अपने हाथों से अटलजी का अस्थि कलश उठा कर एयरपोर्ट से बाहर लेकर आईं और रथ में सवार हुईं।
इस अवसर पर प्रदेश के अन्य मंत्रियों व भाजपा नेताओं के साथ केन्द्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल, सांसद ओम माथुर भी मौजूद रहे। भाजपा मुख्यालय पहुंचने के बाद वहां पार्टी के कार्यकर्ताओं सहित आम लोगों ने भी जननायक को श्रद्धांजलि अर्पित की।