दोनों ही राजनीतिक पार्टिंयां भगवान भरोसे जीतना चाहती हैं चुनाव
जयपुर/बीकानेर। करीब चार महीनों बाद होने वाले विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ दल भाजपा और कांग्रेस ने सरकार बनाने के लिए मंदिर परिक्रमा की योजना बनाई है।
भाजपा और कांग्रेस दोनों ही राजनीतिक पार्टिंयां भगवान के भरोसे चुनाव जीतना चाहती हैं। इसी के तहत मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अपनी राजस्थान गौरव यात्रा की शुरुआत शनिवार को प्रदेश के प्रमुख धार्मिंक स्थल चारभुजानाथ मंदिर से की है। अपनी 40 दिन की यात्रा के दौरान वसुंधरा राजे प्रदेश के डेढ़ दर्जन मंदिरों में पूजा-अर्चना करेंगी।
वहीं कांग्रेस गुजरात में अपनाई गई सॉफ्ट हिदुत्व की नीति को प्रदेश में लागू करना चाहती है। गुजरात में चुनाव प्रचार अभियान के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने वहां के सभी प्रमुख मंदिरों में पूजा-अर्चना की थी। कांग्रेसी नेताओं का मानना है कि इस नीति का पार्टी को लाभ भी मिला था।
अब राजस्थान में भी मंदिर परिक्रमा की योजना बनाई गई है। राजस्थान यात्रा के दौरान राहुल गांधी करीब एक दर्जन मंदिरों में पूजा-अर्चना करेंगे। वहीं अजमेर स्थित ख्वाजा साहब की दरगाह में जियारत भी करेंगे।
राहुल गांधी की मंदिर परिक्रमा की शुरुआत इसी महीने के तीसरे सप्ताह में प्रदेश के प्रमुख धार्मिंक स्थल खाटूश्याम और सालासर मंदिर से होगी।
पायलट बोले, धार्मिंक स्थलों की सूची दिल्ली भेजी
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट के अनुसार कि राज्य के प्रमुख धार्मिंक स्थलों की सूची करीब एक महीने पहले दिल्ली भेज दी गई थी। राजस्थान यात्रा के दौरान राहुल गांधी प्रदेश के प्रमुख धार्मिंक स्थलों में जाएंगे।
राहुल गांधी मंदिर और दरगाह में मांगेगे दुआ
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी राज्य विधानसभा चुनाव प्रचार अभियान के दौरान खाटू श्याम मंदिर, सालासर मंदिर, करणी माता मंदिर, मेंहदीपुर बालाजी मंदिर, श्रीनाथजी मंदिर, त्रिपुरा सुंदरी मंदिर, सांवलिया जी मंदिर, वीर तेजाजी मंदिर, मदनमोहन जी मंदिर और गोविंददेवजी के मंदिर में पूजा-अर्चना करने के साथ ही अजमेर स्थित ख्वाजा साहब की दरगाह में जियारत भी करेंगे।
परनामी बोले, कांग्रेस हमारी नकल कर रही
भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी का कहना है कि कांग्रेस को पिछले कुछ समय से मंदिर याद आने लगे है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और अन्य नेता भाजपा नेताओं की नकल करते हुए मंदिर जाने लगे है।
वसुंधरा राजे आगामी दिनों में सवाई माधोपुर स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर, खाटूश्याम मंदिर, सांवलिया जी, सालासर धाम, मेंहदीपुर बालाजी, पुष्कर सरोवर और ब्रह्मा मंदिर, जैसलमेर के तनोट माता मंदिर, बीकानेर में करणी माता मंदिर, हनुमानगढ़ में गोगामेड़ी मंदिर सहित डेढ़ दर्जन मंदिरों में दर्शन कर चुनाव में जीत के लिए प्रार्थना करेंगी।











