बीकानेर thenews.mobilogicx.com कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव अशोक गहलोत टिकट वितरण के बाद पहली बार बीकानेर आ रहे हैं। गहलोत शनिवार शाम करीब सात बीकानेर पहुंच कर गंगाशहर के चौरडिय़ा चौक में चुनावी सभा को सम्बोधित करेंगे।
अशोक गहलोत की बीकानेर में जनसभा खासा महत्व रखती है। माली समुदाय के दोनों विधानसभा क्षेत्रों में निर्णायक होने की वजह से गहलोत यहां सभा करके कांग्रेस को मजबूती प्रदान करने का काम कर सकते हैं।
कांग्रेस प्रवक्ता नितिन वत्सस ने बताया कि कांग्रेस विचारधारा से जुड़े संग़ठन सभी प्रकोष्ठ और विभागों के पदाधिकारी के अलावा बीकानेर के सभी 60 वार्डो के आम नागरिक हिस्सा लेंगे।
विशाल आमसभा के लिए शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने अपने साथियों के साथ तैयारी शुरू कर दी है इस संबंध में पदािध्कारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए आमसभा को सफल बनाए जाने का लक्ष्य दिया है।