सेना भर्ती रैली शुरू, 2 सितम्बर तक युवा आजमाएंगे अपनी क्षमता

संभाग के चारों जिलों से आए युवा करेंगे सेना में शामिल होने की कोशिश

बीकानेर। स्वामी केशवानन्द राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के स्टेडियम में आज से सेना भर्ती रैली शुरू हुई। इस सेना भर्ती रैली में संभाग भर के आए युवा 2 सितम्बर तक नौकरी के लिए अपनी क्षमताा आजमाएंगे।

रैली से जुड़े सेना अधिकारियों के मुताबिक स्वामी केशवानन्द राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के स्टेडियम में आयोजित भर्ती रैली में अभ्यर्थियों को गुरुवार रात 2 बजे से प्रवेश देने की प्रक्रिया शुरू की गई। सुबह सात बजे अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया गया।

स्टेडियम में तैयार किए गए ट्रेक पर अभ्यर्थियों की दौड़ सुबह पौने चार बजे से शुरू हुई, जो सुबह साढ़े ग्यारह बजे तक चली। दौड़ में शामिल अभ्यर्थियों को स्वामी केशवानन्द राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के स्टेडियम में श्रीगंगानगर रोड स्थित भारत पैट्रोल पम्प के पास गेट संख्या-2 से प्रवेश दिया गया।

सेना भर्ती कार्यालय, झुंझुंनू के भर्ती निदेशक कर्नल संदीप भारद्वाज ने बताया कि आज हनुमानगढ़ जिले की तहसील रावतसर और भादरा के 4 हजार 202 अभ्यर्थी दौड़ में शामिल हुए हैं।

उन्होंने बताया कि 25 अगस्त को तहसील संगरिया, टिब्बी, हनुमानगढ़, पीलीबंगा व नोहर के 4 हजार 742 अभ्यर्थी दौड़ लगाएंगे। श्रीगंगानगर जिले की तहसील करणपुर, श्रीगंगानगर, सादुलशहर, पदमपुर, रायसिंहनगर, अनूपगढ़, घड़साना, विजयनगर व सूरतगढ़ के 5 हजार 413 अभ्यर्थी 26 अगस्त को होने वाली दौड़ में शामिल होंगे।

इसी प्रकार जिला बीकानेर की तहसील खाजूवाला, छतरगढ़, बीकानेर, कोलायत, पूगल, लूनकरणसर के 5 हजार 302 अभ्यर्थी सेना भर्ती रैली में 27 अगस्त को दौड़ लगाएंगे।

तहसील नोखा व श्रीडूंगरगढ़ के 4 हजार 528 अभ्यर्थियों की 28 अगस्त को दौड़ होगी। इस प्रकार इस भर्ती रैली में कुल 24 हजार 187 अभ्यर्थी शामिल होंगे। जिनकी शारीरिक जांच व परीक्षा के बाद अगले चरण के लिए चयन किया जाएगा।

 

Newsfastweb: