Bikaner / thenews.mobilogicx.com
दूसरी बार मंत्री बनने के बाद पहली बार आज रामदेवरा पहुंचे हैं केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल। दर्शन करने के पश्चात् तम्बूरे पर स्वर साधते हुए खम्मा खम्मा रै म्हारै रुणेचा रा धनिया भजन गाया। ज्ञात रहे बीकानेर लोकसभा चुनावों में तीन बार हैट्रिक विजय बनाने वाले अर्जुन मेघवाल भजन गाने के बहुत शौकीन हैं।