बीकानेर thenews.mobilogicx.com केन्द्रीय मंत्री व सांसद अर्जुन मेघवाल भी अब स्टार प्रचारक के तौर पर हवाई दौरे करके सघन जनसम्पर्क में जुटे हुए हैं।
भाजपा के जिला मंत्री दीपक पारीक ने बताया कि आज चूरू के तारानगर व कोठपुतली में जनसभाओं में शिरकत करेंगे। इससे पूर्व रतनगढ़ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अभिनेश महर्षि के समर्थन में रोड शो एवं आमसभा में शरीक होने के लिए केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल भी हेलीकॉप्टर के द्वारा रतनगढ़ पहुँचे।











