Bikaner / thenews.mobilogicx.com
पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी लगातार अर्जुनराम मेघवाल के खिलाफ जनसभाएं करते नजर आ रहे हैं। रविवार को नापासर में मतदाता जागरूक मंच एवं प्रबुद्धजन संवाद कार्यक्रम में भाटी को सुनने हुजुम उमड़ पड़ा। पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी ने कहा कि जनता जागरूक हो चुकी है, जातिवाद का जहर फैलने नहीं देंगे। सभा को सम्बोधित करते हुए भाटी ने अर्जुनराम को अतिजातिवादी नेता कहते हुए कहा कि केवल जातिवाद को प्रमुखता देकर विकास को गौण करके बीकानेर को 10 साल पीछे कर दिया है। बताया जा रहा है कि देवी सिंह भाटी अर्जुन के खिलाफ विरोध में इतने सक्रिय हैं कि लगातार महाजन, कोलायत व आसपास क्षेत्रों मे जनसभाएं कर रहे हैं।













