यूआईटी बीकानेर : 50 करोड़ के कार्यों को दी स्वीकृति

2582
50 करोड़ रुपए

नगर विकास न्यास में ट्रस्ट की हुई बैठक

बीकानेर। नगर विकास न्यास कार्यालय में बुधवार को ट्रस्ट की बैठक हुई जिसमें 50 करोड़ रुपए के कार्यों को स्वीकृति दी गई।

नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका ने बताया कि ट्रस्ट बैठक में पचास करोड़ रुपए के कार्यों की स्वीकृतियां जारी करने के साथ 6.32 करोड़ रुपए के नए विकास कार्य भी प्रस्तावित किए गए। न्यास अध्यक्ष रांका ने ट्रस्ट बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि न्यास के क्षेत्र में आने वाले सभी स्थानों पर रोड लाइट, हाइमास्ट लाइट, नाली व सड़क निर्माण तथा पार्कों के रखरखाव व सौन्दर्यकरण का विशेष ध्यान रखा जाए।

विकास कार्यों में गुणवत्ता के साथ ही समयबद्धता का विशेष ध्यान रख कर जनता को मूलभूत सुविधाएं प्रदान की जाएं।

बैठक में नगर निगम आयुक्त प्रदीप गवांडे, पीडब्ल्यूडी से पवन यादव, टाउन प्लानिंग से रणवीर सिंह तथा न्यास से संजय माथुर, ओमप्रकाश गोदारा, भैरूरतन किराड़ू, नेमीचन्द भादाणी, सुरेशचन्द लोहिया सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

यह होंगे विकास कार्य

न्यास सचिव डॉ. राष्ट्रदीप यादव ने बताया कि 50 करोड़ स्वीकृत राशि में लगभग 32 करोड़ मुख्यमंत्री जन आवास गृह योजना के तहत फ्लेट्स निर्माण के लिए स्वीकृत किए गए हैं। उक्त राशि माली समाज श्मशान, भीनासर स्थित राजपूत श्मशान भूमि, जोशियों की बगीची, खैरपुर भवन, नाल बड़ी में प्रवेश द्वार सहित कई विकास कार्य जो स्वीकृत किए गए हैं व जो प्रस्तावित हैं उन पर खर्च की जाएगी।

विशेष रूप से करीब 56 लाख रुपए की लागत से हाइमास्ट लाइटें व एलइडी लाइटें भी चिह्नित स्थानों पर लगाई जाएगी। साथ ही खासतौर पर जोड़बीड़ में 40 लाख रुपए की राशि इडब्ब्ल्यूएस क्वाटर्स की मरम्मत पर खर्च की जाएगी।

इनको मिली नियुक्ति

न्यास सचिव डॉ. यादव ने बताया कि सुरेश शर्मा, अशोक प्रजापत, गणेश टाक, रोहिताश व्यास, गोविन्द कच्छावा, नवीन शर्मा न्यास के पैनल एडवोकेट नियुक्त किए गए हैं तथा पैनल एडवोकेट की फीस दो हजार से बढ़ाकर ढाई हजार रुपए भी की गई है।

गोविन्द कच्छावा, अशोक प्रजापत, अनिता पुरोहित, सुरेश कुमार शर्मा, दाऊलाल हर्ष, सुखाराम मेघवाल व नवीन शर्मा को न्यास का विधि सलाहकार नियुक्त किया गया है। उपभोक्ता विवाद प्रतिशोध अधिवक्ता की नई नियुक्ति करते हुए एडवोकेट मोहनलाल मोदी को न्यास के लिए नियुक्त किया गया तथा नए चार्टेड एकाउंटेंट के रूप में माणकचन्द कोचर को नियुक्ति प्रदान की गई है।

 

 

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.