आज मिली एपीओ प्रधानाध्यापकों को नियुक्तियां

माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में हुई काउंसलिंग

बीकानेर। एपीओ प्रधानाध्यापकों की काउंसलिंग माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में आज शुरू हुई। इस काउंसलिंग में 78 एपीओ प्रधानाध्यापकों को वरीयता के अनुसार विभिन्न स्कूलों में रिक्त पड़े पदों पर नियुक्तियां दिए जाने के आदेश जारी किए।

आज काउंसलिंग के लिए पहुंचे प्रधानाध्यापक स्कूलों के क्रमोन्नत होने के बाद से ही माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में काफी समय से अपनी उपस्थिति दे रहे थे। इन्हें कई महीनों से अपनी नियुक्तियों का इंतजार था।

शिक्षा निदेशालय परिसर स्थित शिविरा भवन में हुई इस काउंसलिंग में आज 78 एपीओ प्रधानाध्यापकों को बुलाया गया। इन एपीओ प्रधानाध्यापकों को वरीयता के अनुसार स्कूलों में रिक्त पदों पर नियुक्तियां दी गईं। काउंसलिंग स्थल पर एक बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई गई जिसके माध्यम से रिक्त पदों को प्रदर्शित किया जा रहा था।

माध्यमिक शिक्षा विभाग की संयुक्त निदेशक नूतन बाला कपिला ने बताया कि स्कूल क्रमोन्नत होने के बाद इन प्रधानाध्यापकों के स्थान पर प्रधानाचार्य पदस्थापित हो गए थे। जिसके चलते करीब 78 प्रधानाध्यापक एपीओ चल रहे थे और शिक्षा निदेशालय में अपनी उपस्थिती दे रहे थे। आज काउंसलिंग करके इन्हें नियुक्तियां दे दी हैं और आदेश भी जारी कर दिए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार काउंसलिंग कार्य पूर्णतया पारदर्शिता के साथ किया जा रहा है।

 

 

Newsfastweb: