अपना परिवार सेवा सदन : मुख्यमंत्री पुनर्वास गृह में मनाया गया दीपावली स्नेह मिलन समारोह

2136

बीकानेर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा स्वीकृत ग्रामीण उत्थान मानव संस्थान, मण्डी दंतौर की ओर से आज चकगर्बी में संचालित अपना परिवार सेवा सदन, मुख्यमंत्री पुनर्वास गृह में दीपावली स्नेह मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान राज्य वित्त व विकास आयोग अध्यक्ष राजेन्द्रकुमार नायक थे।अध्यक्षता बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक जेठानन्द व्यास ने की। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि शहर भाजपा जिला अध्यक्ष सुमन छाजेड़, पूर्व उप महापौर राजेन्द्र पंवार, संतोष महाराज, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक हरीशंकर आचार्य, वरिष्ठ पत्रकार भवानीशंकर जोशी थे।

 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजेन्द्र नायक ने पुनर्वास गृह की गतिविधियों को देखकर और वहां पर रह रहे पुनर्वासितों से संवाद कर कहा कि यहां की व्यवस्था और सेवा कार्य की जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है। इस पुनर्वास गृह को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरु कर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जो भागीरथी प्रयास किया है, वह सराहनीय है। वहीं संस्था को संचालित कर रहे अध्यक्ष रामेश्वरलाल बिश्नोई की तन-मन-धन से की जा रही सेवा का ही परिणाम यहां पर स्पष्ट दृष्टिगोचर हो रहा है।
स्नेह मिलन समारोह में शामिल होने का मुझे पुण्य अवसर मिला है, इसके लिए मैं अध्यक्ष रामेश्वरलाल बिश्नोई और भवानीशंकर जोशी का आभार व्यक्त करता हूं।

अध्यक्षता कर रहे विधायक जेठानन्द व्यास ने कहा कि राज्य सरकार का यह पायलट प्रोजेक्ट मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की जनसेवा भावना का प्रमाण है। यहां उपलब्ध रहने की सुविधा, भोजन और चिकित्सा सुविधा उत्कृष्ट है, जो समाज के सबसे अंतिम व्यक्ति तक संवेदना पहुंचाने का प्रयास है।
विशिष्ट अतिथि सुमन छाजेड़ ने कहा कि असहाय वृद्ध समाज की आत्मा है। यह पुनर्वास गृह समाज में करुणा और संवेदना को पुनर्जीवित कर रहा है। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों ने स्वयं अपने हाथों से भोजन परोस कर वृद्धजनों कि सेवा की।

कार्यक्रम के आरंभ में संस्थान के अध्यक्ष समाजसेवी रामेश्वरलाल बिश्नोई ने अतिथियों का तिलक करवाकर, साफा एवं माला पहनाकर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। उन्होंने स्वागत उद्बोधन में संस्थान की समस्त गतिविधियों से आगंतुकों को अवगत कराया।
इस दौरान कंचन नायक का आरएएस परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर अतिथियों द्वारा सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम में भाजपा जिला महामंत्री कौशल शर्मा, मंत्री किशन चौधरी, ओमप्रकाश नायक, भानीराम नायक, संस्थान मैनेजर जियाउर्ररहमान चौहान, मुकेश चौधरी, पूनम चौधरी, जेठी देवी, सुमन, विनोद, रजनी शर्मा, पूजा देवी, लक्ष्मी देवी, मंजू देवी, मुकेश जांगिड़, पवन शर्मा, अधिवक्ता सुर्यभान किरण, शिक्षक चन्द्रभान किरण सहित अनेक गणमान्यजन मौजूद रहे।

#Kaant K. Sharma / Bhawani Joshi 

www.newsfastweb.com

 

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.