बीकानेर। माँ माधुरी बृज वारिस सेवा सदन अपनाघर आश्रम रानीबाजार बीकानेर जो कि दीन-हीन, मंदबुद्धि, मनोरोगी, लावारिस, आश्रयहीन परिवार एवं समाज द्वारा तिरस्कृत एवं पीडि़त मानव मात्र की सेवा में संचालित है।
अपनाघर आश्रम के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं सचिव अशोक मूंधड़ा ने बताया कि बीकानेर क्षेत्र में गुसाईसर गाँव के निवासी खियाराम पुत्र पेमाराम मानसिक हालत खराब होने के कारण पिछले आठ सालों से बेडिय़ों से जकड़ा हुआ था।
सूचना के आधार पर अपना घर आश्रम की टीम मेडिकल कर्मी राजु शर्मा सहित बीकानेर जिला उद्योग संघ के कार्यालय सचिव सावन पारीक ने वहां जाकर 8 साल से बेडिय़ों से जकड़े खियाराम को बेडिय़ों से मुक्त करवाया और रानी बाजार स्थित अपना घर आश्रम में लाकर खियाराम का इलाज शुरू करवाया।
इस खास मौके पर अपना घर आश्रम के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पच्चिसिया, प्रभारी रमेश राठी, सावन पारीक, राजू शर्मा तथा दानवीर गुर्जर आदि उपस्थित रहे।