अंत्योदय एक्सप्रेस : हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

2405
अंत्योदय एक्सप्रेस
साप्ताहिक ट्रेन है
बीकानेर-बिलासपुर-बीकानेर

बीकानेर। केन्द्रीय रेल राज्यमंत्री राजेन गोहांई तथा केन्द्रीय जल संसाधन राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने आज बीकानेर रेलवे स्टेशन से बीकानेर-बिलासपुर-बीकानेर साप्ताहिक अंत्योदय एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर केन्द्रीय रेल राज्यमंत्री गोहांई ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पिछले चार वर्षों में देश में अनेक ऐतिहासिक विकास कार्य हुए हैं। रेलवे में भी इस दौरान आमूलचूल परिवर्तन हुए हैं। रेल विभाग द्वारा सुरक्षित यात्रा की दिशा में विशेष ध्यान दिया गया है। पूरे देश में पुरानी रेल पटरियों को बदलने का कार्य किया जा रहा है। पिछले तीस वर्षों में पहली बार रेल दुर्घटनाओं में आशातीत कमी आई है। उन्होंने कहा कि रेल विभाग द्वारा दस से अधिक अंत्योदय एक्सप्रेस चलाई हैं।

 केन्द्रीय जल संसाधन राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि इस अंत्योदय एक्सप्रेस गाड़ी से आम आदमी को भरपूर लाभ होगा। यात्रियों को रेल में शुद्ध पेयजल, चार्जर, बायो टॉयलेट व डस्टबिन जैसी सुविधाएं मिलेगी।

समारोह में चूरू सांसद राहुल कस्वांं, महापौर नारायण चौपड़ा ने भी रेल सुविधाओं में किए जा रहे विस्तार पर केन्द्र सरकार का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर भाजपा के शहर जिला अध्यक्ष सत्यप्रकाश आचार्य, देहात जिला अध्यक्ष सहीराम दुसाद, मण्डल रेल प्रबंधक अनिलकुमार दुबे, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक अभय शर्मा सहित रेलवे के कई अधिकारी और भाजपा के कई नेता और पदाधिकारी मौजूद थे।

इससे पहले नाल एयरपोर्ट पहुंचने पर केन्द्रीय रेल राज्यमंत्री राजेन गोहांई तथा केन्द्रीय जल संसाधन राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल का सहीराम दुसाद और मोहन सुराणा के नेतृत्व में स्वागत किया गया।

इस अवसर पर पार्षद शिवकुमार रंगा, मोहन सुराणा, मोहन पूनियां, मीना आसोपा, सुषमा बिस्सा, मधुरिमा सिंहए, पाबूदानसिंह, अरुण जैन, मघाराम नाई आदि मौजूद थे।

 

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.