बीकानेर। विधानसभा चुनाव से पहले आनंदपाल एनकाउंटर का मामला एक बार फिर से चर्चा में आ गया है। आनंदपाल का एनकाउंटर करने वाली टीम को लगातार धमकियां दी जा रही हैं। जिसे देखते हुए पुलिस मुख्यालय की ओर से गृह विभाग को पत्र लिख कर एनकाउंटर टीम में शामिल पुलिसकर्मियों को सुरक्षा दिए जाने की मांग फिर से की गई है।
जानकारी के मुताबिक एनकाउंटर टीम में शामिल पुलिसकर्मियों को जान से मारने की धमकियां देने के आरोप आनंदपाल के भाईयों पर लगाए जा रहे हैं।
इन धमकियों के बाद पुलिस मुख्यालय की ओर से आनंदपाल का एनकाउंटर करने वाली टीम में शामिल पुलिसकर्मियों को सुरक्षा दिए जाने की मांग को लेकर प्रदेश के गृह विभाग को पत्र लिखा गया था। जिसपर प्रदेश की सरकार ने अमल करते हुए एक पीएसओ को 24 घंटे के लिए सुरक्षा पर लगा दिया।
एनकाउंटर टीम को पर्याप्त सुरक्षा नहीं मिलने पर पुलिस मुख्यालय की ओर से तीन बार पत्र भेज कर सरकार से सुरक्षा की मांग की गई। सरकार ने जब आनंदपाल एनकाउंटर टीम की सुरक्षा नहीं बढ़ाई तो अभी हाल ही में सीआईडी एसपी राजेश मीणा ने एसएस गृह विभाग को पत्र लिख कर सुरक्षा बढ़ाए जाने का आग्रह किया है।
गौरतलब है कि आनंदपाल एनकाउंटर टीम में शामिल रहे दो पुलिस अधिकारी बीकानेर में भी तैनात हैं। पुलिस महकमे के आला अधिकारी जब एनकाउंटर टीम को सुरक्षा दिए जाने की मांग कर रहे हैं तो सरकार आखिर पुलिसकर्मियों की सुरक्षा क्यों नहीं बढ़ा रही है।