केएल झंवर के लिए आनंदपाल की माँ ने मांगा समर्थन …..देखें वीडियो

बीकानेर thenews.mobilogicx.com आनंदपाल सिंह की मां निर्मल कंवर और उनकी बेटी योगिता आज बीकानेर पहुंची। यहां इन लोगों ने बीकानेर पूर्व से कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया लाल झंवर के समर्थन में कांग्रेस को वोट देने की अपील की। इस दौरान निर्मल कंवर और योगिता ने रावणा राजपूत समाज के लोगों के साथ बैठक भी की।

उन्होंने कहा कि इस दौरान उन्होंने कहा कि कमल का फूल हमारी भूल है और इस बार कांग्रेस के पक्ष में वोट करना है। इस दौरान बड़ी संख्या में रावणा राजपूत समाज के लोग भी मौजूद रहे।

आनंदपाल सिंह की मां निर्मल कंवर का कहना था कि भाजपा सरकार ने आनंदपाल की सिंह की गलत एनकाउंटर करवाया और उसकी निष्पक्ष जांच भी नहीं की। इसलिए आने वाले सात दिसंबर को कांग्रेस के पक्ष में वोट करके उसे विजय बनाना है और भाजपा को उसके अन्याय का जवाब देना है। इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया लाल झंवर भी मौजूद रहे।

Newsfastweb: