जयपुर/बीकानेर। चुनावी तैयारियों का जायजा लेने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह मंगलवार को जयपुर पहुंचे। शाह ने कहा राजस्थान में भाजपा काफी मजबूत है। पार्टी अंगद के पांव की तरह यहां जमी है, उसे कोई उखाड़ नहीं सकता।
राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के इस दौरे पर बीकानेर से महापौर नारायण चौपड़ा भी पहुंचे। सियासी गलियारों में खबर है कि अमित शाह के विशिष्ट दौरे पर भी महापौर चौपड़ा के साथ ‘पार्षदों का साथ’ नहीं दिखा।
बीकानेर में साठ पार्षदों वाले महापौर अपने साथ गिने-चुने करीब एक दर्जन पार्षदों को ही शाह के लिए अपनी बस में सवार कर सके। वहीं उपमहापौर अशोक आचार्य भी अलग-थलग दिखाई पड़ रहे थे। हालांकि अन्य भाजपा पार्षद शाह के इस दौरे में पहुंचे जरूर लेकिन अलग-थलग।