अमर सिंह के ‘भगवा अवतार’ से आजम खान ने पीएम मोदी को किया सावधान!

2363
अमर सिंह

नई दिल्ली। पूर्व समाजवादी पार्टी नेता और राज्यसभा सांसद अमरसिंह को लेकर कहा जा रहा है कि वे बहुत जल्द बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। 29 जुलाई को लखनऊ में पीएम मोदी के कार्यक्रम में वे शामिल भी हुए थे।

अपने संबोधन में भी पीएम नरेन्द्र मोदी ने अमरसिंह का जिक्र किया था। उस दिन अमरसिंह भगवा रंग के कुर्ते में भी दिखे थे। जिसकी वजह से ऐसी संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता है।

इस बीच अमरसिंह और पीएम मोदी के करीब आने पर तंज कसते हुए समाजवादी पार्टी नेता आजम खान ने पीएम मोदी को सलाह देते हुए कहा, ‘हमारा मशवरा है कि आप उनसे बचकर रहिए। जो लोग पहले नेताओं के बेडरूम और बाथरूम की सीटें गिनते थे, उन्हें कभी अपने बेडरूम और बाथरूम में जाने नहीं दीजिएगा। कहीं ऐसा न हो जाए कि आपके घर की चादरों का भी हिसाब ले लें। ऐसे लोगों से दूर रहिए, हो सकता है वर्तमान में आपको इनसे कुछ फीडबैक मिल जाए, लेकिन आने वाले वक्त में आपका फीडबैक किसी और को भी मिल सकता है।’

गौरतलब है कि अमरसिंह तब सबसे ज्यादा चर्चा में आए जब वह 29 जुलाई को लखनऊ में भगवा रंग के कुर्ते में दिखे थे। तभी से उनके बीजेपी के साथ आधिकारिक रूप से जुड़ने की खबरें आने लगी हैं। हालांकि इससे पहले भी अमरसिंह बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ कर चुके हैं।

लखनऊ में प्रधानमंत्री मोदी ने अपने कार्यक्रम में भाषण खत्म करने के बाद अमरसिंह से मुलाकात की थी। पीएम मोदी से मुलाकात के बाद अमरसिंह ने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके निवास पर भी मुलाकात की थी। अमरसिंह ने बीजेपी और उसके नेताओं के प्रति इस तरह से पहली बार मित्रता दर्शाई है।

बताया जा रहा है कि अमरसिंह के भाजपा में चले जाने से आने वाले लोकसभा चुनावों में भाजपा को यूपी में काफी फायदा हो सकेगा।

 

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.