बीकानेर thenews.mobilogicx.com
नयाशहर थाने में आज मारपीट के दो मामले दर्ज किए गए हैं। जवाहरनगर निवासी मांगीलाल बिश्नोई ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि पूगल रोड स्थित शिव मंदिर के नजदीक रोड पर कमल डेलू व जगदीश डेलू तथा पांच-छह अन्य एकराय होकर आए और मारपीट करने लगे।
उक्त जनों पर आरोप लगाते हुए रिपोर्ट में बताया गया है कि उसकी पत्नी की सोने की चैन भी छीन कर ले गए तथा हवाई फायर करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वहीं सादुलशहर निवासी लीलाधर बिश्नोई ने नया शहर थाने में रिपोर्ट दी है कि पूगल रोड पर रविवार को सायं साढे चार बजे के करीब नरेश, रोहित व पांच-छह अन्यजनों ने रोड परिचालक व रोडवेज चालक राकेश के साथ मारपीट कर चोटें पहुंचाई है। साथ ही राजकार्य में बाधा डालने का कार्य किया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करली है।