कालू थाने को ऑल इंडिया बेस्ट पुलिस स्टेशन अवार्ड

एसएचओ परमेश्वर को गृहमंत्री राजनाथ ने दिया अवार्ड

बीकानेर thenews.mobilogicx.com

पूरे भारत में बेस्ट पुलिस स्टेशन का अवार्ड बीकानेर के एक छोटे से कस्बे के थाने को मिलना यह वाकई बीकानेर के लिए गौरव की बात है।

पुलिस महकमे के लिए तो गौरव की बात है ही साथ ही पूरे बीकानेर के लिए भी यह प्रशंसनीय है। एसपी सवाई सिंह गोदारा ने बताया कि तीन सर्वश्रेष्ठ थानों में कालू थाने का नाम भी शामिल था।

गुरुवार को लूणकरनसर के कालू पुलिस थाने को ऑल इंडिया बेस्ट पुलिस स्टेशन अवार्ड दिया गया है। स्टेच्यू ऑफ यूनिटी गुजरात में बेहतरीन लीडरशिप के लिए राष्ट्रीय स्तर पर कालू पुलिस थाने के एसएचओ परमेश्वर सुथार को यह अवार्ड दिया गया।

सरदार वल्लभ भाई पटेल स्टेच्यू ऑफ यूनिटी केवडिय़ा नर्मदा गुजरात में हुए इस सम्मान समारोह एसएचओ परमेश्वर सुथार को गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने यह अवार्ड प्रदान किया।

Newsfastweb: