फतेहपुर thenews.mobilogicx.com राजस्थान में विधानसभा चुनावों के लिए स्टार प्रचारक के तौर पर उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार सुबह सीकर जिले के फतेहपुर में जनसभा को सम्बोधित किया।
कांग्रेस पर कड़ा निशाना साधते हुए योगी ने कहा कि कांग्रेस के नेता कहते हैं कि उन्हें केवल मुस्लिमों के वोट चाहिए। वे दलितों का अपमान करते हैं और विभाजन की राजनीति करते हैं। योगी ने अपने अंदाज में कहा कि उन्हें अली मुबारक हो हम बजरंगबली से काम चला लेंगे।
फतेहपुर कस्बे में भाजपा प्रत्याशी सुनीता जाखड़ और लक्ष्मणगढ़ से भाजपा प्रत्याशी दिनेश जोशी के समर्थन में योगी आदित्यनाथ ने सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने शहादत का अपमान किया है नक्सलवाद को बढ़ावा दिया है यहां तक कि देश की मातृभूमि का भी अपमान किया है।
इस मौके पर सांसद सुमेधानंद सरस्वती सांसद संतोष अहलावत भाजपा जिला अध्यक्ष विष्णु चेतानी सहित भाजपा के कई नेता मौजूद रहे। भाजपाइयों ने योगी का माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान योगी ने भाजपा प्रत्याशी को जिताने की अपील की। साथ ही अपने संबोधन में कांग्रेस पर जमकर प्रहार किए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के डीएनए में ही विकास नहीं है।
उन्होंने कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया और कहा कि अभी तक कांग्रेस सीएम का चेहरा भी घोषणा नहीं कर पाई है। उन्होंने दावा किया कि छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश में चौथी बार भाजपा की सरकार बनेगी और कहा कि राजस्थान में भी इस बार भाजपा की सरकार बनेगी।