आगजनी के बड़े हादसों पर नियंत्रण पाने के लिए पच्चीसिया ने दिया सुझाव
दो विधानसभा क्षेत्रों में बंट चुके बीकानेर में अग्निशमन केन्द्र एक ही है। यह अग्निशमन केन्द्र मुरलीधर व्यास कॉलोनी में है। बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया तथा उद्यमी सोहनलाल गट्टाणी एवं किशन मूंधड़ा ने जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम से मिलकर चौपड़ा कटला में अस्थायी अग्निशमन केंद्र खुलवाने हेतु ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया गया कि बींछवाल एवं मुरलीधर स्थित फायर सब स्टेशन आगजनी की घटनाओं पर समय रहते काबू पाने में नाकाम साबित हो रहा है। रानीबाजार औद्योगिक क्षेत्र में सैकड़ों औद्योगिक इकाइयां संचालित हो रही है, साथ ही सिटी के करीब ही पीबीएम अस्पताल भी है और वर्तमान में गंगाशहर, भीनाशहर भी बीकानेर नगर निगम के क्षेत्र में आते हैं तथा दिनों दिन नई कॉलोनियां भी विकसित हो रही है।
इन क्षेत्रों में शॉर्ट सर्किट होने अथवा किसी भी कारणवश आगजनी होने पर जब अग्निशमन केन्द्रों पर फ़ोन किया जाता है तो बींछवाल, मुरलीधर व्यास कॉलोनी से आते-आते करीबन ३०-4० मिनट का समय लग जाता है तब तक भारी नुकसान हो चुका होता है।
ये भी व्यवस्था हो सकती है….
दूसरी और जब तक उक्त क्षेत्रों के आस पास अग्निशमन केंद्र की स्थापना नहीं हो जाती तब तक रानीबाजार चौपड़ा कटला के पीछे एक वृहद् क्षेत्र खाली पड़ा है जिसमें आराम से एक आग बुझाने की दमकल गाड़ी खड़ी की जा सकती है तथा इसी परिसर में काफी कमरे भी पड़े हैं जिसमें कर्मचारियों के रहने की व्यवस्था की जा सकती है। जिला कलक्टर ने उक्त मांग को गम्भीरता से लेते हुए जल्द ही उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।