उदयरामसर मोड़ के पास हुआ हादसा
बीकानेर। राष्ट्रीय राजमार्ग-89 पर उदयरामसर मोड़ के पास पिकअप की टक्कर से एक वृद्ध की मौत हो गई। सडक़ हादसे गुस्साए परिजनों ने पिकअप चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर रास्ता रोक दिया।
मौके पर पहुंची गंगाशहर पुलिस ने परिजनों को समझाइश कर रास्ता खुलवाया और शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। बाद में पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया।
जानकारी के मुताबिक भीनासर क्षेत्र में रहने वाला खैराराम नायक पेट्रोल पम्प के पास सडक़ पार कर रहा था। तभी दूसरी तरफ से तेज गति में आई पिकअप ने उसे चपेट में ले लिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए और आक्रोशित होते हुए रास्ता रोक दिया। सूचना मिलने पर गंगाशहर थाने के एएसआई शशिशेखर भी मौके पर पहुंच गए।
उन्होंने काफी देर तक परिजनों के बातचीत करके उन्हें समझा दिया। पुलिस से मिले आश्वासन के बाद परिजनों ने शव के पोस्टमार्टम के लिए सहमति जताई। पुलिस पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज करने की प्रक्रिया में जुटी थी।











