आचार संहिता के बाद, 42 करोड़ रुपए, सोना, शराब जब्त

Jaipur / thenews.mobilogicx.com

लोकसभा चुनाव की घोषणा और आचार संहिता के बाद निरोधात्मक कार्रवाई में निर्वाचन विभाग ने बाजी मारी है। इसके तहत अब तक कुल साढ़े 42 करोड़ की अवैध राशि, आभूषण, वाहन, शराब, मादक पदार्थ और अन्य जब्ती हो चुकी है। इस दौरान 2413 ऐसे विशेष संवेदनशील क्षेत्र चिन्हित किए हैं। जहां डरा धमकाकर लोगों को वोटिंग करने से रोका जा सकता है। इन क्षेत्रों में 13254 डराने धमकाने वाले अवांछनीय तत्वों को चिन्हित किया है जिनमें से 11873 के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के करीब 26 दिन बाद आयकर पुलिस सहित विभिन्न विभागों के जरिए निर्वाचन विभाग की निरोधात्मक कार्रवाइयों में तेजी आई है।

अब तक कुल जब्ती 42.50 करोड़
1,52,000 डराने धमकाने वाले लोग पाबन्द
लाइसेंसी हथियार 173000 चिन्हित
1,43,000 हथियार जमा
2413 हेमलेट्स या क्षेत्र ऐसे जहां वोटिंग में दिक्कत
यहां 13254 डराने धमकाने वाले लोग चिन्हित
जिनमें से 11873 के खिलाफ कार्रवाई
बाहर से डराने धमकाने वाले नहीं आये इसके लिए 200 नाके पुलिस के बनाये
जब्ती फ्लाइंग स्क्वाड,पुलिस, SST द्वारा 2 करोड़ केश जब्त
अवैध शराब 3 लाख 16,515 लीटर जब्त, जिनका मूल्य 7 करोड़ 29 लाख है
नारकोटिक्स द्वारा की कार्रवाई में अवैध मादक पदार्थ जब्ती 5 करोड़ 58 लाख के 3.93 करोड़ के सोना चांदी और वाहन 3.50 करोड़ जब्ती
2000 से ज्यादा अवैध हथियार, 1452 अवैध कारतूस और 2537 किलो बारूद विस्फोटक बरामद

खबर द न्यूज के वाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

https://bit.ly/2Xoxpax

Newsfastweb: