14 मोटर साइकिलें बरामद
बीकानेर। वाहन चोरी कई वारदातों के बाद आखिर पुलिस ने दो वाहन चोरोंं को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ही ली। ये कामयाबी सदर पुलिस के खाते में खाते में गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों की निशानदेही पर 14 मोटर साइकिलें भी बरामद की है।
सदर थानाधिकारी ऋषिराजसिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सवाईसिंह गोदारा ने सीओ सदर राजेन्द्रसिंह व उनके साथ वाहन चोरों को पकड़ने के लिए योजना बनाई। योजना को अंजाम देने के लिए एक टीम का गठन किया। टीम ने उनके निर्देशन में काम करते हुए अपने मुखबिरों को सक्रिय किया। मुखबिर की सूचना पर दो युवकोंं संदिग्ध मान पकड़ कर पूछताछ की तो उन्होंने अपनी करतूतें स्वीकार कर ली।
सदर थानाधिकारी ने बताया कि दोनों वाहन चोर कोहरिओंं के मोहल्ले में रहने वाले हुसैन उर्फ बॉबी पुत्र फूल मोहम्मद और शाहरुख पुत्र उमर खां है। दोनों वाहन चोरों ने पीबीएम अस्पताल, कचहरी परिसर, भ्रमण पथ सहित कई इलाकों से अलग-अलग समय पर मोटर साइकिलेंं चोरी करना स्वीकार कर लिया है। दोनों वाहन चोर चुराई हुई मोटर साइकिलें बेचने की फिराक में थे। इन्होंने अलग-अलग स्थानों पर अपने कब्जे में मोटर साइकिलेंं रखी हुई थी।
फिलहाल पुलिस दोनों वाहन चोरों से पूछताछ कर रही है। इन दोनों आरोपियों से चोरी की और भी मोटर साइकिल बरामदगी की हो सकती है।
ये थी पुलिस टीम
उपनिरीक्षक संदीप कुमार, हैड कांस्टेबल विनोद कुमार, साहबराम, लक्ष्मण नेहरा, कांस्टेबल कानाराम, कन्हैयालाल और पीबीएम चौकी स्टाफ।